श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज नागौर के चुनाव संपन्न

आदि गौड़ ब्राह्मण समाज नागौर (राजस्थान) ने अगस्त माह २०१४ में सर्व सम्मति से श्री अनिल गौड़ को अध्यक्ष चुन लिया. अध्यक्ष पद के चुनाव शहर स्थित आदि गौड़ ब्राह्मण समाज भवन परिसर में सर्व श्री ओमप्रकाश महर्षि, मनोज गौड़, त्रिलोक चन्द्र शर्मा, संपत लाल गौड़, सुरेश गौड़, भवानी शंकर गौड़, एवं अन्य गणमान्य समाज बंधुओं की उपस्थिति में संपन्न हुए. इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री अनिल गौड़ ने कहा कि वह समाज की एकता को कायम रखने और समाज के विकास के लिए सर्वदा अग्रणी रहेंगे.
हम सभी की और से बहुत बधाई.

श्री आदि गौड़ ब्राह्मण युवा सेवा संघ मित्र मंडल ग्वालियर का गठन

समाज के युवा प्रतिभागियों ने मिलकर श्री आदि गौड़ ब्राह्मण युवा सेवा संघ मित्र मंडल ग्वालियर का गठन किया है. इस संगठन का उद्देश्य समाज के युवाओं को समाज के कार्यक्रमों के साथ जोडना तथा उनकी भलाई के हित में सामूहिक प्रयास करना. इस संगठन के मुख्य कार्यकर्ताओं से बात करने के लिए संपर्क सूत्र इस प्रकार हैं:
DR. GAGAN GOUR-8349143360
MR.DEVENDRA GOUR- 9806151782
MR.YOGESH GOUR-9713475575
MR.JITENDRA GOUR-9981293909
Er.JAGMOHAN SHARMA-9977154848
MR.SONU GOUR-9893780008
MR.PRAYSHU GOUR-9893726406
MR. VIJENDRA SHARMA-9977880018
MR.BRAJESH KUMAR GOUR-7509993777
MR.PRASHANT GOUR(Hazira)-7354606365
MR.HARIOM GOUR(Koteshwar)-9893491262
MR.PRAVESH TIWARI-8823088548

आदिगौड़ समाज का ४२वा अधिवेशन (42nd Conference of Aadi Gaur Society)

अखिल भारतीय श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज (रजि.) द्वारा समाज का ४२वा अधिवेशन जयपुर में २८ अक्टूबर २०१२ को संपन्न हुआ. इसमें समाज के जाने-माने समाज सेवी इकठ्ठा होकर निम्न प्रमुख बिंदुओ पर विचार विमर्श किया:

१. समाज के कार्यों में महिलाओं की भागीदारी कैसे बढे?
२. सभी विवाह सामूहिक विवाह सम्मेलनों में आयोजित हों, एकल नहीं की संभावनाओं को बढ़ाना.
३. समाज के पूरे देश में फेले हुए सभी संगठनों को एक सूत्र में पिरोने और साझा कार्यक्रमों को लागू करने की संभावनाओं को बढ़ाना.
४. सामाजिक कार्यक्रमों में पारदर्शिता और भागीदारी बढ़ाने की आवश्यकता.
५. ब्राह्मण ज्योति दीप शिखा पत्रिका को और अधिक उपयोगी बनाना

धौलपुर में पहला सामूहिक विवाह सम्मेलन

श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज सभा समिति की ओर से अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मचकुण्ड रोड़ मेला ग्राउंड धौलपुर (राज) में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ. इस मौके पर आदि गौड़ समाज के ४१ जोड़े हजारों की संख्यां में उपस्थित जनसमूह के बीच परिणय सूत्र में बंध गए . इस आयोजन में राजस्थान के अलावा कई अन्य राज्यों से आये कई जाने माने व् प्रतिष्ठित समाज बंधुओं ने पधारकर कर सम्मेलन की शोभा बढ़ाई तथा बढ़चढ़ कर सहयोग किया.

कार्यक्रम की शुरुआत में ४१ दुल्हों की सामूहिक निकासी रेलवे स्टेसन के पास बड़ी फील्ड से प्रारम्भ होकर लाल बाजार, हनुमान तिराहा, हलवाईखाना, सराय गज़रा मार्ग, जगन चौराहा, नगर पालिका मार्ग, घंटाघर होते हुए विवाह स्थल पहुँची.

अधिक जानकारी के लिए देंखे सामूहिक विवाह सम्मेलन

जयपुर में २१वा सामूहिक विवाह सम्मेलन

श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज सामूहिक विवाह समिति जयपुर की ओर से २१ वा अखिल भारतवर्षीय सामूहिक विवाह सम्मेलन कल्याण जी का रास्ता स्थित कायस्थों की बगीची में २४ अप्रेल २०१२ को संपन्न हुआ. सम्मेलन में २७ जोड़े विवाह बंधन में बंधे. इससे पहले भिंडो का रास्ता स्थित राजाराम धर्मशाला से सामूहिक बरात निकाली गयी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आदिगौड़ ब्राह्मण (मूर्ति कलाकार) संस्था व् सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष श्री सत्य नारायण नाठा ने की और सञ्चालन श्री देवकी नंदन मिश्र, सरक्षक सामहिक विवाह समिति ने किया.

अधिक जानकारी के लिए देंखे सामूहिक विवाह सम्मेलन




सुन्दर कांड पाठ

Hanumanji

श्री बजरंग मानस मंडल समिति, जयपुर पिछले ३५ वर्षों से धार्मिक आस्था एवं भावना को जाग्रत रखने के उद्देश्य से श्री रामचरित मानस पाठ , सुन्दर कांड पाठ और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. प. लल्लू नारायण पाण्डेय की अध्यक्षता में समिति के १५ सक्रीय सदस्य निशुल्क एवं निस्वार्थ भाव से निरंतर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहें है. समिति जयपुर में कई कार्यक्रमों के अलावा श्री बद्रीनाथ धाम, श्री ओम्कारेश्वर धाम और श्री महाकालेश्वर (उज्जेन)में श्री रामचरित मानस के अखंड पाठ का आयोजन सम्पन कर चुकी है.

धार्मिक कार्यक्रमों के आलावा समिति समय समय पर अखिल भारतीय श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में सहयोग देती रहती है.




जौरा में दूसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन

आदि गौड़ ब्राह्मण समाज की जौरा इकाई द्वारा जौरा में दूसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन दिनांक ६ मई २०११ को सम्प्पन हुआ. इस आयोजन में समाज के ३५ जोडों का लगभग ८००० लोगों की उपस्थिति में पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ. इस आयोजन में आदिगौड़ समाज सभा पुणे ने भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी लेकर समाज के प्रति अपनी निष्ठा का परिचय दिया. इसके अतिरिक्त समाज के अनेक प्रतिष्ठित बंधुओं ने सहर्ष योगदान देकर इस कार्यक्रम को एक आदर्श तरीके से सम्पन कराया.
हम सबकी ओर से सबको बधाई और सहयोगियों को धन्यवाद.




ध्वजा पदयात्रा

Hanumanji

श्री हनुमानजी महाराज सेवा मंडल और श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज (जयपुर) की ओर से बुधवार (13 अप्रैल 2011) को बद्रीनाथजी के मंदिर से गाजे-बाजे के साथ थानागाजी के हनुमान मंदिर के लिए छठी सामूहिक ध्वजा पदयात्रा रवाना हुई। सुबह ध्वजा पूजन व आरती के बाद सुमधुर संगीतमय भक्तिगीतों व बजरंगबली के जयकारों के साथ पदयात्रा रवाना हुई। इसमें बड़ी संख्या में पदयात्री रवाना हुए। यह पदयात्रा चांदपोल बाजार, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, बड़ी चौपड़, सुभाष चौक, जोरावर सिंह गेट, जलमहल, आमेर पहुंची। इस बीच जगह-जगह पदयात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। ध्वजाओं को साथ लिए भक्त रामधुनी करते हुए चल रहे थे।

यह पदयात्रा चंदवाजी, मनोहरपुर, शाहपुरा, चतरपुरा, विराटनगर होकर 17 अप्रैल को थानागाजी स्थित हनुमानजी की बगीची पहुंचेगी। यहां रात्रि में जागरण व सामूहिक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।




४१वा वार्षिक अधिवेशन - 41st Annual Conference

Program supported by

Conference

अखिल भारतीय श्री आदिगौड़ ब्राह्मण समाज (रजि.) द्वारा आयोजित समाज का 41 वा वार्षिक अधिवेशन दिनांक 19 नवम्बर 2010 को जयपुर में संपन्न हुआ. यहाँ पर मुंबई, दिल्ली, बंगलुरु और राजस्थान के अनेक शहरों और गावों से पधारे हुए कई गणमान्य समाज के हितैषी बंधुओ ने भाग लिया. समाज के उत्थान से जुड़े हुए ज्वलंत विषयों पर गहन चिंतन, मनन और चर्चा की गयी. शिक्षा के प्रसार और बालिकायों को प्रोत्साहन देने, विवाहों और मृत्युभोजों में फिजूलखर्ची रोकने, एक दुसरे को हर संभव सहयोग करने और अपने सामाजिक संगठनों को मजबूत बनाने के बारे में ज्यादातर समाज बंधुओं की आम राय एक ही थी.

समाज के त्वरित उत्थान के लिए मुख्य अतिथि ने सभी उपस्थित समाज बंधुओं को 'समाज दूत' को संज्ञा देते हुआ आह्वान किया के वे जिन बिन्दुओं पर आमराय बन गयी हैं उनको एक कार्यक्रम की रुपरेखा देकर समस्त समाज को अवगत कराएं तथा सभी को प्रमुख धारा में जोड़ें. हमारे नौजवान जो कि जोश से भरे हुए हैं उनको अपने कार्यक्रमों में भागीदार बनाए बगैर हमारी सफलता अधूरी ही रहेगी. इसलिए उनको अपने विश्वास में लें और कार्यक्रमों को चलाने में उनका सहयोग प्राप्त करे.

अपने संगठनों की मजबूती चाहे वो एकता के मायने में हो या फिर आर्थिक सक्षमता, हमें अपने कार्यक्रमों को निरंतर चलाने के लिए बहुत जरुरी है, इसके लिए अपने संगठनों को सिर्फ धन से ही नहीं बल्कि अपने 'तन, मन और धन' से निरंतर सहयोग करें और सामाजिक सफलता के कर्णधार बनें .

करोली (राजस्थान) में प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन

श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज मुंबई (रजि.) ने समाज की अन्य संस्थाओं के सहयोग से करोली (राजस्थान) में प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक २७ मई २०१० को आयोजित किया. इस आयोजन में समाज के ३९ जोडों का लगभग ९००० लोगों की उपस्थिति में पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ. यह आयोजन में मुंबई, बंगलूरू, चेन्नई, मदुरै, नागपुर, पुणे, करोली, हिंडोन, जयपुर तथा अन्य स्थानों के समाज बंधुओं ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया. इसके अलावा करोली जिला प्रशासन का सहयोग भी प्रसंशनीय रहा.
हम सबकी ओर से सबको बधाई और सहयोगियों को धन्यवाद.

Sammelan

मुख्य कार्यक्रम

Vivah

समाज के बढ़ चढ कर सहयोग से हर वर्ष सामूहिक र्विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है. इन समारोहों की जानकारी विस्तृत जानकारी हमारी दूसरी वेब साईट पर उपलब्ध है.
इन आयोजनों में समाज की समस्त संस्थाए जिनमें प्रमुख रूप से बंगलुरु, जयपुर, फरीदाबाद, मुंबई, जौरा, पूना, हिंडौन, करोली की पंजीकृत संस्थाए भाग लेतीं हैं तथा समाज के दानी गणमाय सजनों का अपार सहयोग मिलता है. ये सभी धन्यवाद के पात्र है. अधिक जानकारी के लिए कृपया vivah.aadigaur.org पर जाएँ.

जानिये अपने सवालों के जबाब सरल भाषा में. आप भी यदि किसी विषय की समझ रखते हैं तो जुड़िये हमारे साथ