सोनू गौड़ , ग्वालियर (११ सितम्बर २०१४)

समाज की तरक्की के लिए यह जरुरी है कि हम सब मिलकर और सहयोग करते हुए काम करें.

अरविन्द गौड़, ग्वालियर (११ सितम्बर २०१४)

There are very good opportunities for enterprenuers. You have good knowledge and skill set. Please explore them.

जितेन्द्र गौड़, ग्वालियर (१३ जुलाई २०१४)

में इस साईट से जुडना चाहता हूँ. इसमे रिश्ते की जानकारी के लिए क्या करना होगा. -- जानकारी जल्द ही साईट पर उपलब्ध होगी. कुछ तकनीकी कारणों से वेबसाइट १५ दिन उपलब्ध नहीं हो पाई, इसके लिए खेद है.

वर्षा शर्मा, उदयपुर (०९ जून २०१४)

क्या आपके सदश्यों की सूची में मेरे दादाजी श्री विश्वनाथ शर्मा का नाम शामिल है? --हमारा उद्देश्य सदस्य बनाना नहीं, अपितु समाज बंधुओं के हित में कार्य करना है, और जो कर रह हैं उनके बारे में सब को बताना है.

प्रमोद गौड़, जोधपुर (१० जनवरी २०१४)

सामाजिक उत्थान के लिए सराहनीय प्रयास.

मांगीलाल जैशाराम भारिंडवाल, बायतु (बारमेर)(२८ दिसम्बर २०१३)

भरिँडवाळो की कुळदैवी कौन है और उनका मन्दिर कहा है जानकारी चाहिए.

डा. अजय कश्यप, ग्वालियर (१ नवंबर २०१३)

Getting very useful information about our AAdi Gaur Brahmins in this site.Wants to join this group.

नटराज गौड़, भेरुंडा (नागौर)(१७ अक्टूबर २०१३)

साज से जुडी और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारी देवें. --- यथा संभव जानकारी उपलब्ध की गयी है. अधिक जानकारी के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है.

लवकेश शर्मा, अहमदाबाद (५ मार्च २०१३)

करौली में प्रथम सामूहिक सम्मेलन आयोजन पर सभी को बधाई.

दीनदयाल शर्मा, मुंबई (२० नवम्बर २०१२)

आपसी मदद जरूरी है. करौली में विश्व सम्मेलन बुलाने की जरुरत है.

अजय कचरूलाल शर्मा, पुणे (३० अगस्त २०१२)

बहुत बढ़िया काम किया है.... संगठित समाज ही कुछ कर सकता है. धन्यवाद.

जुगल गौड़, पोखरण (८अगस्त २०१२)

मै आदिगौड़ ब्राह्मण परिवार से हूँ, मेरी ओर से सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं.

अशोक गौड़, जोधपुर (२ जुलाई २०१२)

मुझे गर्व है अपने आदि गौड़ ब्राह्मण समाज पर जिसका में भी एक हिस्सा हूँ. बहुत-बहुत बधाई.

अरविन्द गौड़, जौरा (२३ जून २०१२)

Every thing is nice on this site, Best of Luck to all who have contributed.

गौरी शंकर हरितवाल, चुरू (३१ मई २०१२)

मैं जानना चाहता हूँ की इनमें से श्रेष्ठ ब्राह्मण कौन हैं:
गौड़ (शांडिल्य)
पारीक
खंडेलवाल
दायम (दधीच)
शारश्वत
गुर्जर गौड़
कृपया उत्तर दें.
--- श्रेष्ट ब्राह्मण की पहचान उसके कर्मों से जानी जाती है, उसकी जाति से नहीं. रावण को ब्राह्मण कुल में जन्म होने पर भी राक्षस कुल में ही शिरोमणि माना जाता है. इस तरह के विषय पर कोई भी राय या उद्धहरण एक विवादस्पद विषय को उजागर करना है. Admin Team

डॉ. एम्.एल. गौड़, बड़ोदरा (१० अप्रेल २०१२)

"Its really a nice effort, with tremendous scope of improvement to make it an excellent site.
Keep it up...this is what I can express ..to all who have directly and indirectly contributed, or contributing....great .."

डॉ.हरगोविंद गौड़, जयपुर (७ अप्रेल २०१२)

Thanks for the efforts

चन्द्र प्रकाश गौड़, चित्तोडगढ़ (२६ मार्च २०१२)

बहुत अच्छा लगता है कि कहीं कुछ तो अच्छा हो रहा है. हमारा आदिगौड़ समाज जो एक लंबी सनातन परम्परा से जुड़ा हुआ है, कोई नहीं जानता था कि आखिर हम लोग हैं कौन ? कहाँ से आये हैं ? हमारे गोत्र क्या हैं ? हमारे वंसज कौन हैं ? मगर लगता है सायद अबी नयी पीढ़ी को भी पता चल जायेगा कि हमारे आदि गौड़ समाज की कितनी मजबूत जड़ें हैं और यह कितना पुराना है. सायद इस लिए हम आदि गौड़ कहलाते हैं क्योंकि हमारी ऋचाये आदि आदि काल से चली आ रहीं हैं. बहुत से समाज आये और चले गए या एक दूसरे में मिल गए मगर हम आज भी अपनी परम्परा को जिन्दा रखे हुए हैं. यही हमारा लक्ष्य भी होना चाहिए.

नरेश शर्मा, फरीदाबाद (१ मार्च २०१२)

फरीदाबाद में यदि आपकी कोई शाखा है तो संपर्क सूत्र बताएं. वैवाहिक सम्बन्ध के बारे में बात करनी है. -- फरीदाबाद में आदिगौड़ समाज की संस्था काम कर रही है.

घनश्याम गौड़, बीकानेर (२५ फरवरी २०१२)

सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं. कृपया मेरा नाम भी सदस्यों में जोड़ें.

प्रवीण गौड़, जोधपुर (११ फरवरी २०१२)

सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं. आपसी सहयोग से सब संभव है.

हरदीप कौशिक, दिल्ली (१० फरवरी २०१२)

में भी आदिगौड़ ब्राह्मण परिवार से हूँ, मेरी ओर से शुभकामनाएं.

नरेश शर्मा, फरीदाबाद (२३ जनवरी २०१२)

I want to know samuhik vivah sammelan , Can we register you to find groom for my brother.
----
श्री नरेश जी, आपने अपने उदगार समाज की वेब साईट पर प्रकट कियें हैं उनका हम स्वागत करतें हैं. इस बार सामूहिक सम्मेलन निम्न जगह पर होना तय हुआ है:
१. जयपुर (राज.)
२. धौलपुर (राज.)
३. गंगापुर जिला करोली (राज.)
४. केलारस जिला मुरेना (म.प्र.)
अधिक जानकारी जल्द ही उपलब्ध होगी.
अपने भाई का विवरण भेजें वेबसाइट पर प्रकाशन हेतु भेजे, यथा संभव मदद की जायेगी.

रामकिशन शर्मा, अलीगढ (१८ जनवरी २०१२)

सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं.

महेश व्यास, उदयपुर (१७ जनवरी २०१२)

ब्राह्मणों में गोत्र को इतना महत्व क्यों दिया जाता है. जानकारी चाहिए. ---- ईमेल पर जबाब दिया गया है.

राज कुमार, मुंबई (०८ नबम्बर २०११)

Wish to know various Associations of 'Gaur Brahmin' Samaaj.
---information sent through mail: Admin Team

राकेश वशिष्ठ, दिल्ली (२३ अक्टूबर २०११)

हमें गर्व है आदि गौड़ ब्राह्मण समाज पर जिसका मैं हिस्सा हूँ. मैं अपनी पूरी इमानदारी से निरंतर अच्छे कार्यों में सहयोग करता रहूँगा.

योगेश शर्मा, बंगलुरु (१५ अक्टूबर २०११)

श्री आदिगौड़ ब्राह्मण समाज सेवा सहयोग संघ, बंगलुरु गरीब और दुर्घटनाग्रस्त की सहायता के लिए वर्ष २००९ से सेवाए प्रदान कर रहा है.

भागीरथ शर्मा, जयपुर (२७ सितम्बर २०११)

ये साईट बनाने के लिए धन्यवाद, आदि गौड़ ब्राह्मण समाज को ऐसे कार्य की जरुरत है.

गोविन्द गौड़, पूना (१९ जुलाई २०११)

Thanks for providing valuable information about Aadi Gaur Samaj. I liked your website and want to join. I have two questions to ask. 1. Is aadigaur brahmin the first brahmin in the world? 2. How many gotra we have in the world?

राजेश, मुंबई (१९ जुलाई २०११)

यह पेज देखकर बेहद खुशी हुयी कि कहीं न कहीं हम भी जमाने के साथ कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ रहे हैं.

जयप्रकाश शर्मा, दिल्ली (१६ जुलाई २०११)

I liked all the details of the programs of the Samaj.

मनोज शर्मा, भरतपुर (१० जुलाई २०११)

I want details of the matrimonial particulars of the boys.

प्रदीप वशिष्ठ, आगरा (९ जून २०११)

यह एक अच्छा काम है समाज का. लेकिन हर एक तक पहुँच बनानी होगी.

विवेक गौड़, ग्वालियर (२६ अप्रेल २०११)

में ज्वाइन करने में इच्छुक हूँ.

जीवराज शर्मा, मुंबई (१६ अप्रेल २०११)

बहुत बहुत बधाई!

सचिन गौड़, अहमदाबाद (१५ अप्रेल २०११)

में सहयोग करने का इच्छुक हूँ. यदि आपका ऑफिस अहमदाबाद में है तो पता बताएं.

मनोज शर्मा, भरतपुर (२०फरवरी २०११)

कृपया समाज के महान लोगों की जीवनी सामिल करें. संस्था के पदाधिकारियों का नाम और पता साईट पर होना चाहिए. मंदिर धर्मशाला की जानकारी भी डालें.

चंद्रशेखर गौड़, पूना (१२ फरवरी २०११)

अपने बेटे के सम्बन्ध में जानकारी चाहिए.